Environment ; हरियाली बढ़ाने को निगम लगाएगा 36 हजार पौधे

Jul 15, 2023 - 16:40
 0  17
Environment ; हरियाली बढ़ाने को निगम लगाएगा 36 हजार पौधे
Follow:

गोरखपुर न्यूज़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर नगर निगम के महापौर, पार्षदों एवं अधिकारियों को वर्चुअल संबोधित कर वृहद पौधरोपण-2023 के लिए मार्गदर्शन दिया.

सभी को सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया. मुख्यमंत्री के वर्चुअल संबोधन के बाद महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम ने 35706 पौधे लगाने की कार्य योजना बनाई है जिसे सभी पार्षदों, अधिकारियों, कर्मियों और नागरिकों के साथ मिल कर पूरा किया जाएगा.

महापौर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज, एम्स, एमएमएमयूटी, डीडीयू समेत निगम क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थानों में चर्चा कर अतिरिक्त पौधरोपण कराया जाएगा. नगर निगम के सुथनी डम्पिंग ग्राउण्ड, नगर वन योजना के अन्तर्गत चिलुआताल के पास 25 एकड़ भूमि पर पैच के अनुसार, एकला बन्धा कूड़ा पड़ाव स्थल के पास, प्राणाी उद्यान के परिसर, में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे.

सीएम का सुना संबोधन

दिन में 4 बजे से मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुनने को नगर निगम के सदन हाल में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव के साथ 50 पार्षद, कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीएम कृष्णा करुणेश, अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी, नगरायुक्त गौरव सिंह सोगरवाल व अन्य मौजूद रहे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow