आजमगढ़ : जल जीवन मिशन के तहत दो दिवस कार्यशाला का आयोजन

Jul 17, 2023 - 18:49
 0  16
आजमगढ़ : जल जीवन मिशन के तहत दो दिवस कार्यशाला का आयोजन
Follow:

जल जीवन मिशन के तहत दो दिवस कार्यशाला का आयोजन 

आजमगढ। आजमगढ़ जिले के विकास खंड ठेकमा मे चल रहे कार्यक्रम जल जीवन मिशन हर घर जल योजना अन्तर्गत संस्था जेपी मेमोरियल रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा पेयजल योजनाओं के हितग्राहियों के क्षमता संवर्धन हेतु निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड सभागार में किया गया।

 प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान क्षेत्र सदस्य रोजगार सेवक उपस्थित रहे राज्य प्रशिक्षक द्वारा कार्यक्रम में पाइप पेयजल परियोजना के बारे में जानकारी दी. गयी प्रधानमंत्री जी द्वारा 15अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की जो शुरुआत की गई जिसका लक्ष्य 2024 तक हर घर वाटर सप्लाई के माध्यम से लोगों को शुद्ध और शीतल जल उपलब्ध करवाना है।

 इसके बारे में जानकारी दी गई आज जो जल हम पी रहे हैं वह निरंतर दूषित होता जा रहा है जल में हमारे विभिन्न प्रकार के रासायनिक तत्व और आर्सेनिक आयरन नाइट्रेट क्लोराइड फ्लोराइड शेष क्लोरोन जैसे तत्व हमारे लिए हानिकारक हो रहे हैं इसके बारे में लोगों को जानकारी दी गई साथ ही साथ पेयजल योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की इसके साथ ही साथ पंचायत की जिम्मेदारियां परियोजना में महिलाओं की भागीदारी की भी चर्चा की गई साथ ही वि० ख० परिसर में लगे पेयजल की जांच करके उनकी गुणवत्ता के बारे में बताया गया गांव में बीडब्ल्यूएससी की भूमिका ग्राम पंचायत मे घरेलू जल संरक्षण पेयजल आपूर्ति के स्रोतों को भविष्य के लिए कैसे सुरक्षित बनाए आदि जानकारियां दी गई।

इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी आलोक, विकास सहायक अधिकारी शक्ति चरण सिंह, डीपीएमओ विजय भारती, डीसी सर हरिशंकर यादव, कोऑर्डिनेटर अनुज पाल, प्रशिक्षक विजय पांडे मौजूद रहे। जियाउल हक की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow