Etah Breaking - माता पिता से कहासुनी के बाद युवक ने स्वयं गोली मारकर की आत्महत्या

Jul 22, 2023 - 15:30
 0  70
Etah Breaking - माता पिता से कहासुनी के बाद युवक ने स्वयं गोली मारकर की आत्महत्या
Follow:

Etah Breaking - थाना बागवाला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करीब पाँच दिन पूर्व थाना बागवाला क्षेत्रांतर्गत गोली लगे मिले युवक के शव की घटना का सफल अनावरण, माता पिता से कहासुनी के बाद युवक ने स्वयं गोली मारकर की थी आत्महत्या ।

घटना का विवरण-

दिनांक 18.07.2023 को वादी श्री हरिविलास पुत्र करन सिंह निवासी जलालपुर (बेरी) थाना बागवाला एटा द्वारा थाना बागवाला पर इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 17 / 18.07.2023 को उनका भतीजा खुशीराम पुत्र अतर सिंह उम्र करीब 22 वर्ष गाँव से बाहर बनी चक्की / ट्यूबवैल पर सोया हुआ था जिसकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गयी है। इस सूचना पर थाना बागवाला पर मुअसं 171 / 2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना का अनावरण-

 दिनांक 22.06.2023 को थाना बागवाला पुलिस द्वारा अभियोग की विवेचना के प्रत्येक पहलू की गहराई से छानबीन करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया है, साथ ही मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर पाई गई ब्लैकनिंग से यह बात स्पष्ट हुई है कि मृतक द्वारा स्वयं ही तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की गई थी।

मुख्य बिन्दु -

 1. मृतक स्वभाव से अन्तरमुखी था तथा ज्यादा लोगों से मेलजोल नही रखता था ।

2. मृतक छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता था। घटना के दिन मृतक की माता द्वारा खाना न बनाने को लेकर माता / पिता से कहासुनी तथा अनबन हो गयी थी।

3. घटना के दिन मृतक कहासुनी से क्षुब्ध होकर बिना खाना खाये घर से चक्की पर चला गया था।

4. दिनांक 18.07.2023 को मृतक का पिता चक्की पर पहुंचा और गेट खोला तो देखा कि मृतक के बांए हाथ की अंगुली में तमंचा फंसा हुआ था ।

5. उक्त तमंचे को गांव के किसी व्यक्ति द्वारा वहां से हटाकर छुपा दिया गया था ।

6. दिनांक 21.07.2023 को मृतक के पिता द्वारा सफाई की गयी तो चक्की में पड़े बोलेरो के टायर के अन्दर तमंचा मिला।

7. मृतक के पिता द्वारा दिनांक 21.07.2023 को उक्त तमंचे को थाने लाकर दिया तथा उसके पुत्र द्वारा आत्महत्या करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई।

8. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के बांए हाथ की तर्जनी अंगुली तथा अंगुठे में ब्लैकनिंग के निशान पाये गयेहै तथा सिर में बांए तरफ एंन्ट्री के स्थान पर टैटुइंग एवं ब्लैकनिंग के निशान पाये गये है।

बरामदगी -

 1. आत्महत्या में प्रयुक्त तमंचा मय खोखा कारतूस 315 बोर

अनावरण करने वाली टीम -

 1. प्रभारी निरीक्षक बागवाला श्री नरेश सिंह

2. का. ओमवीर सिंह

 3. का. रोहन कुमार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow