जस्ट डायल ऐप के जरिए ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर करोड़ों का फ्रॉड करने वाले पांच ठग गिरफ्तार

Aug 16, 2023 - 19:31
 0  33
जस्ट डायल ऐप के जरिए ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर करोड़ों का फ्रॉड करने वाले पांच ठग गिरफ्तार
Follow:

जस्ट डायल ऐप के जरिए ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर करोड़ों का फ्रॉड करने वाले पांच ठग गिरफ्तार

फर्रुखाबाद । कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने जस्ट डायल ऐप के जरिए अंतर्जनपदीय व अंतरराष्ट्रीय ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा प्रदान करने के नाम पर प्राप्त करने वाले पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम के द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने साइबर अपराधियों की घेराबंदी की।

पुलिस ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला गढी कोहना निवासी शिवम गुप्ता उर्फ कृष्णा पुत्र मुनीष, मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी सचिन राजपूत उर्फ सच्चू पुत्र कुंवर पाल, मोहल्ला नरकसा निवासी दिलीप कुमार पुत्र जयवीर सिंह कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला कर्नलगंज पीली मस्जिद के निकट रहने वाला रामनिवास पुत्र ओमप्रकाश एवं थाना मऊ दरवाजा के ग्राम नगला समाधान निवासी सत्यम यादव पुत्र रनवीर सिंह को गिरफ्तार किया है।

कुंवर पाल थाना मऊदरवाजा के ग्राम गूजरपुर का मूल निवासी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आधा दर्जन मोबाइल फोन, दो स्मार्ट वॉच, 11 एटीएम कार्ड, तीन पैन कार्ड, पांच आधार कार्ड, वोटर कार्ड, एक सोने की चैन, एक सोने का ब्रेसलेट एक गूगल स्कैनर, कार पा तीन चेक बुकें, दो पासबुकें, 14 सिमें 34 240 रुपए बरामद हुए हैं। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि हम लोग इंटरनेट के माध्यम से अधिकृत एप्प का क्लोन बनाकर तथा जस्ट डायल एप के माध्यम से ग्राहक की जानकारी कर जस्ट डायल ऐप पर डायल किए गए मोबाइल नंबर पर फर्जी तरीके से अपनी पहचान को गुप्त रखते हैं।

अपने आप को जस्ट डायल एप पर मोबाइल नंबर से इंस्ट्रक्शंस फालोअप करने को कहते हैं। ग्राहक को सेवा देने का झूठा आश्वासन देते हुए टोकन मनी अग्रिम धनराशि के नाम पर क्यूआर कोड भेज कर भुगतान करने को कहते हैं। भोले भाले ग्राहक हम लोगों के झांसे में आकर अग्रिम धनराशि हमारे क्यूआर कोड पर भेज देते हैं।

उसके बाद हम लोग अपनी सर्विस को चालाकी एवं छल से डीएक्टिव कर देते हैं। इसी तरह हम दूसरे लोगों को जाल में फंसाते हैं हम लोगों ने अभी तक इसी प्रकार की जालसाजी व फर्जीवाड़ा कर करीब तीन से चार करोड़ रुपए रुपयों की संपत्ति अर्जित की है। ठगे गए धन से हम लोग महंगी गाड़ियां लग्जरी जीवन व्यतीत करते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow