भारत के श्रेष्ठ कवि रत्न मंच को नमन । प्रणाम ।

Sep 4, 2023 - 08:09
 0  47
भारत के श्रेष्ठ कवि रत्न मंच को नमन । प्रणाम ।
Follow:

भारत के श्रेष्ठ कवि रत्न मंच को नमन । प्रणाम । 

  • जीवन परिचय -
  • नाम  - प्रदीप छाजेड़ ( वरिष्ठ , विशिष्ट , शान्त स्वभाव , अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार , शब्द साधक )
  • पिता का नाम* - मोहनलाल जी छाजेड़ माता का नाम - श्रीमती किरण देवी छाजेड़ 
  • जन्मतिथि  - 4 सितम्बर 1978
  • जन्म स्थान  - अजमेर (राजस्थान)
  • शिक्षा - डिग्री ।
  • संप्रति - ब्रिटिश बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में रचना प्रकाशित । व कई संस्थाओं से पुरस्कृत । 
  • अभिरुचि - सतत साहित्य लेखन। लेखक , रचनाकार , चिन्तनशील , गहरे अनुभवी , युवाओ व बड़ो के लिये प्रेरणास्रोत , देश - विदेश में ख्याति प्राप्त आदि । 
  • साहित्यिक उपलब्धियाँ - सांझा पुस्तकों में लेखन आदि । प्रकाशन - हिन्दी भाषा में प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में सैकड़ों- सैकड़ों से ऊपर रचनायें प्रकाशित । भाषा -हिंदी में लेखन । विशेष - आप शारीरिक रूप से विकलांग है तथा पाँव की बीमारी के ईलाज व अन्य कही समस्या से झूझते हुए भी सुन्दरता से लेखन का कार्य निरन्तर वर्षों से कर छोटे - बड़े सभी वर्ग को देश विदेश में सबको प्रभावित कर रहे है । आपके लेखन को शुरू से गति ह्यूस्टन अमेरिका से लगी थी । आपकी इसी अनोखी विशिष्ठ प्रतिभा को सांसदों , विधायकों , जिला प्रधान आदि ने प्रभावित होकर पूर्ण रूप से मान देते हुए आपके लिये पिछले वर्षों व इस वर्ष भी भारत सरकार के सर्वोच्च पुरस्कार पद्म पुरस्कार के लिये अनुशंसा की है । आपके सेमिनार भी होते है । साहित्य में आगमन - सन् -2016 ऐसे साहित्यकार को सुराग ब्यूरो परिवार उनके उज्वल भविष्य की कामना करता  है। जो हमारे बीच रहकर समाज को नई दिशा देकर मार्ग पर्दस्त करते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow